जनपद बदायूं

सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर की बैठक आयोजित

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष आयोजित कर समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने विभाग से सम्बन्धित ‘‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’’ कार्यक्रम के मध्य पब्लिक सर्विस डिलीवरी/शिकायतों का निस्तारण शत प्रतिशत कराने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त उपजिलाधिकारी 19 से 25 दिसम्बर के मध्य अपने विकास खण्ड की एक ग्राम पंचायत में चौपाल का आयोजन करेंगे। इस चौपाल में आईजीआरएस, पेंशन, आय-जाति, आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड एवं अन्य किसी भी तरह की लम्बित शिकायतों का निस्तारण शत् प्रतिशत कराना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने निर्देश दिए कि 22 दिसम्बर 2022 तक समस्त विभागाध्यक्ष ऑनलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण शत् प्रतिशत कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने चौपाल का आयोजन पंचायत स्तर पर उपजिलाधिकारी द्वारा उनकी तहसील के प्रत्येक विकास खण्ड में एक चौपाल पंचायत घर पर आयोजित किए जाने के निर्देश दिये हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!