उझानी

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के तृतीय वर्षगाँठ पर नगर में निकली भव्य शोभायात्रा

Up Namaste

उझानी(बदायू)। रामलला प्राण प्रतिष्ठान के तृतीय वर्षगाँठ पर नगर में एक भव्य शोभायात्रा नगर के बड़े महादेव मंदिर से निकाली गयी । शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल महिलाएं व पुरुष भक्तों ने जय श्रीराम के नारे से माहौल भक्तिमय बना दिया तथा शोभायात्रा में शामिल डीजे में संचालित श्रीराम के भक्ति मय भजनों पर युवा थिरकते हुए नजर आए ।

गुरुवार को शोभायात्रा नगर के बिल्सी रोड स्थित बड़े महादेव मंदिर से प्रारम्भ होकर ,महाराणा प्रताप चौक, अंबडेकर चौराहा, बाजर कला मोहल्ला,बिहारी जी मन्दिर,साहूकारा, आफाक तिराहा ,कछला रोड, पुरानी अनाज मंडी, स्टेशन रोड, घण्टाघर चौराहे होती हुई पंच मुखी हनुमान मंदिर पर विसर्जित हुई ।

इस शोभायात्रा में योगेश प्रताप सिंह,अरविन्द शर्मा,गगन दीप सक्सेना, अमित प्रताप सिंह, रोहित सक्सेना,प्रतीक कुमार बाल्मीकि रिषभ गुप्ता,सोनू राठौर, हिमांशु गुप्ता, सागर राठौर, राहुल,सचिन शंखधार आदि भक्तगण उपस्थित रहे। अभिनव सक्सेना की रिपोर्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!