उझानी,(बदायूं)। बुधवार की दोपहर अपने नाती को लेने स्कूल जा रहे स्कूटी सवार दंत चिकित्सक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें जीवित जान कर राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गई है।

उझानी नगर की प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉक्टर बृजेंद्र वार्ष्णेय बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे एपीएस स्कूल में पढ़ रहे अपने नाती को लाने के लिए स्कूटी से स्कूल की ओर जा रहे थे इसी दौरान स्कूल के समीप बरेली मथुरा हाईवे पर तेज गति के अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार डॉक्टर को अपनी चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप डॉक्टर बृजेंद्र सिर के बल सड़क पर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताते है कि हादसे पर स्कूल के आसपास अफरा तफरी माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए जिसमें कुछ लोगों ने दंत चिकित्सक डॉक्टर बृजेंद्र को पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी इस पर उनके बेटे डाक्टर प्रशांत व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें जीवित जानकर राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गई है।
दिवंगत डॉक्टर बृजेंद्र वार्ष्णेय मूल रूप से बिल्सी के निवासी थे लेकिन उन्होंने पूरा जीवन उझानी में दंत चिकित्सक के रूप में सेवा में लगा दिया। दिवंगत डॉक्टर बृजेंद्र आरएसएस के पूर्व नगर संचालक भी रहे हैं। इसके अलावा वह सरस्वती शिशु मंदिरों की समितियां में भी पदाधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं उनके मृदुल व्यवहार से हर कोई प्रसन्न रहता था। उनके छोटे बेटे डॉक्टर प्रशांत वार्ष्णेय और पुत्रवधू उझानी में ही दंत चिकित्सालय चलते हैं वहीं बड़े बेटे और पुत्रवधू बदायूं में अस्पताल खोलकर जनता की सेवा कर रहे हैं1




