बरेली

रेलवे के स्वास्थ्य शिविर में कर्मियों और उनके आश्रितों के स्वास्थ्य का किया गया परीक्षण, दवाएं बांटी

Up Namaste

बरेली। पूर्वाेत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यू. एस. नाग की देखरेख में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रेल कर्मियों और उनके आश्रितों के स्वास्थ्य का निशुल्क परीक्षण करने के साथ साथ उन्हें दवाएं भी वितरित की गई। इस दौरान जीवन शैली जनित रोगों पर एक बृहद संगोष्ठी का आयोजन मंडल चिकित्सालय, इज्जतनगर में किया गया।

शिविर में 74 रेल कर्मचारियों एवं उनके आश्रितो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और फिर उन्हें बीमारियों के संकते तथा उससे बचने के उपाय भी बताएं गए। स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत रेल कर्मियों में दवाईयों का भी वितरण किया गया। हृदय रोग परीक्षण शिविर में समस्त चिकित्सक, पैरामेडीकल स्टाफ तथा चिकित्सालय में उपस्थित अन्तः रंग एवं वाहृय विभाग के रोगी एवं उनके परिजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!