उझानी

गुरुवार को फिर जाम हुआ हाइवे, जाम खुलवाने में पुलिस नजर आई बेबस

Up Namaste

उझानी (बदायूं)। धान की आवक के चलते गुरुवार को फिर बरेली मथुरा हाइवे पर लम्बा जाम लग गया जिससे वाहन चालको के साथ यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जगम खुलवाने को उतरी कोतवाली पुलिस भी बेबस नज़र आ रही थी। जाम में फंसे ट्रैक्टर ट्राली चालक और किसान घंटों परेशान रहे।

यहां बता दे कि उझानी मंडी में कई दिनों से धान की आवक लगातार बढ़ रही है जिससे बडी संख्या में ट्रैक्टर ट्रालियों से धान उझानी गल्ला मंडी में पहुंच रहा है। बताते है कि मंडी के अन्दर धान बिकने के बाद बरेली मथुरा हाइवे किनारे स्थित धर्ममांटों पर तुलने जाता है जिसके चलते हाइवे पर ट्रैक्टर चालको में तौल कराने की आपाधापी मचती है जो हाइवे पर जाम का कारण बन जाती है।

बताते है कि पिछले कई दिनों से मंडी के सामने बरेली मथुरा हाइवे पर जाम लग रहा है। लगातार जाम लगाने के बाबजूद पुलिस और मंडी समिति प्रशासन प्रभावी कदम नही उठा रहे है ताकि हाइवे को जाम से बचाया जा सके। गुरुवार की सुबह एक बार फिर से भंयकर वाला जाम लग गया जिससे जाम में फंसे लोग घंटो परेशान और भूख प्यास से परेशान रहे1 बताते है कि जाम की सूचना पर एक इंस्पेक्टर समेत कई दरोगा मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने का प्रयास शुरु किया मगर जाम इतना जबरदस्त था कि एक बार तो पुलिस भी बेबस नजर आ रही थी। गुरुवार की दोपहर तक जाम बना हुआ था । जाम के चलते बड़ी संख्या में वाहन चालक अपने वाहनों को मुजरिया चौकी होते हुए निकले।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!