उझानी,(बदायूं)। बुधवार की सुबह मंडी समिति के सामने बरेली-मथुरा हाइवे पर धान से लदे टैकटर ट्रालियों के कारण जाम लग गया। कई घंटों तक वाहन रेंगते नजर आ रहे थे जिससे वाहनों में मौजूद यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची टैफिक पुलिस के कर्मियों को भी जाम खुलवाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
आज सुबह उझानी की बरेली मथुरा हाइवे स्थित नवीन गल्ला मंडी में धान की आवक बड़ी मात्रा में आ गई। धान लेकर आने वाले टैकटर ट्रालियों की संख्या इतनी हो गई कि मंडी के अंदर से लेकर बाहर तक वाहन लदे वाहन की नजर आ रहे थे जिसके चलते हाइवे का आवागमन भी बाधित हो गया। स्थिति यह हो गई कि वाहन चालक किसी तरह से अपने वाहन निकाल रहे थे लेकिन सुबह नौ बजे तक मंडी समिति के सामने की हाइवे की सड़क लगभग पूरी तरह से जाम हो गई। बताते हैं कि हाइवे का यातायात बाधित होते ही दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई।
हाइवे जाम होते ही पहिया पूरी तरह से थम चुके थे यहां तक की बाइक चालकों को भी अपनी बाइक निकालने में तिकड़म लगानी पड़ रही थी। हाइवे की जाम की सूचना पर पहुंचे टैफिक पुलिस के कर्मियों के भी एक बार तो जाम खुलवाने में पसीने छूट गए। जाम के कारण वाहनों में सवार यात्री और अन्य नागरिक परेशान नजर आए और उन्हें घंटो जाम में फंसे रहना पड़ा। बताते हैं कि पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया जा सका तब कही जाकर यातायात सुचारू हो सका। नागरिकों का कहना है कि उझानी मंडी में हर फसल की आवक बड़ी मात्रा में होती है ऐसी स्थिति में पुलिस और प्रशासन को चाहिए कि वह ऐसी योजना बनाए जिससे मंडी का काम भी चलता रहे और हाइवे भी जाम न हो।





