उझानी,(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव कुड़ानरसिंहपुर स्थित मैंथा आयल फैक्ट्री में बुधवार की रात तेज आंधी के दौरान अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की विकरालता और हो रहे धमाकों को देख कर ग्रामीण सहम गए और पूरा गांव खाली हो गया। ग्रामीण किसी संभावित हादसे के भय से खेतों में सुरक्षित स्थान पर चले गए।
बुधवार की रात लगभग नौ बजे अचानक तेज आंधी चलने लगी। बताते हैं कि करीब एक घंटे तक चली आंधी के दौरान नगर के समीपवर्ती गांव कुडानगरसिंहपुर स्थित मैंथा आयल फैैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। बताते हैं कि आग जब पूरी फैक्ट्री में फैली तब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई। ग्रामीणों की अगर माने तब हो रही बरसात के बाबजूद फैक्ट्री से धमाके दर धमाके होने लगे जिस पर ग्रामीण किसी अनजान हादसे और भय से अपने घरों को छोड़ कर खेतों की ओर सुरक्षित स्थान पर चले गए।
फैक्ट्री में आगजनी की सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़िया मौके पर पहुंच गई लेकिन आग की विकरालता के आगे दमकल की गाड़ियां भी बेबस नजर आ रही थी। बताते हैं कि रात लगभग 11 बजे तक आग की विकरालता कम न हुई और धमाके दर धमाके होते रहे। ग्रामीणों की माने तब आग गांव के पास तक पहुंच चुकी थी। दमकल विभाग की गाड़िया आग पर काबू पाने की जुगत में लगी हुई है। खबर लिखे जाने तक देर रात तक आग पर काबू नही पाया जा सका है।




