बदायूं। जनपद के थाना अलापुर क्षेत्र के गांव कोठा में एक ग्राणीम की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। ग्रामीण की मौत की सूचना पर पहुंचे उसके पुत्र व पुत्री ने अपने चाचा ताऊ पर हत्या का आरोप लगाया है। ग्रामीण की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराया है। पुलिस आरोपो के मद्देनजर जांच में जुट गई है।
गांव कोठा निवासी ग्रामीण विमलेश यादव बरेली में रह कर काम धंधा करते हैं। विमलेश रविवार को अपने घर पर आए थे और सम्पत्ति बंटबारें को लेकर अपने भाइयों से बात कर रहे थे कि अचानक वह नीचे गिर कर और उनकी मौत हो गई। बताते हैं कि विमलेश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। इधर विमलेश की मौत की सूचना पर उसका पुत्र अनमोल और पुत्री भी अपने परिजनों के साथ गांव पहुंच गई और उसने अपने पिता के भाईयों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना हैं कि मौत की सही वजह पीएम रिपोर्ट में आ जाएगी और अगर कोई तहरीर मिलती है तो उसकी आधार पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विमलेश की मौत पर उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।




