उझानी

उझानी सीएचसी पर प्रसव के नाम पर खुलेआम होती है अवैध वसूली, विभागीय अधिकारी नही करते हैं कार्रवाई

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रसव को लाई जाने वाली गर्भवतियों के परिजनों से नर्स और अन्य अस्पताल कर्मियों पर अवैध वसूली के आरोप आम होते जा रहे हैं। गुरूवार को एक प्रसूता के देवर ने सीएचसी के अधीक्षक को पत्र देकर प्रसव के नाम पर नर्स और डाक्टर पर 15 सौ रुपया वसूलने का आरोप लगाया है। पीड़ित द्वारा पत्र देने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से अवैध वसूली करने वालो के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं।

ब्लाक क्षेत्र के गांव पीरनगर निवासी सुमित शर्मा पुत्र रामवीर शर्मा ने चिकित्साधीक्षक को लिखे पत्र में कहा है कि वह अपनी गर्भवती भाभी नीतू शर्मा पत्नी सुनील शर्मा को प्रसव के लिए गत दिन अस्पताल लाया था। अस्पताल में आज सुबह प्रसूता ने एक बेटी को जन्म दिया। आरोप है कि केन्द्र पर तैनात नर्स और अन्य अस्पताल कर्मियों ने प्रसूता को डरा कर टांके लगाने के नाम पर 15 सौ रुपया वसूल कर लिए। पत्र में कहा गया है कि सुमित का कहना है कि प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी अस्पताल कर्मियों की रहती है इसके बाद भी प्रसव को आई महिला के परिजनों से बेवजह डरा कर अवैध वसूली की जाती है।

पत्र मिलने के बाद भी चिकित्साधीक्षक का रूख नरम रहा जिससे आरोपी नर्स के खिलाफ कार्रवाई भी न हो सकी है। यहां बताते चले कि अस्पताल के प्रसव केन्द्र पर आए दिन अवैध वसूली के आरोप लगाए जाते है जिनका संज्ञान कई बार जिले के स्वास्थ विभाग के अधिकारी भी ले चुके है मगर आज तक किसी भी आरोपी नर्स या अन्य कर्मी के खिलाफ कार्रवाई न होने से अस्पताल कर्मी बेखौफ होकर अवैध वसूली करते है और पीड़ित निराश और हताश होकर अपने घरों को लौट जाते हैं। इस मामले में जब डाक्टर सर्वेश से जानकारी ली गई तब वह इधर उधर की बाते करते नजर आए और बोले कि आरोप लगाने वाले की मां ने ऐसा कुछ न होने की बात कही है फिर बोले कि वह उच्चाधिकारियों को पत्र लिख रहे हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!