जनपद बदायूं

किसानों से गेहूं क्रय करने खेतों में पहुंचें प्रभारी: डीएम

Up Namaste

बदायूं। गेहूं की कम खरीद होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए हैं कि कम खरीद होने पर क्रय केंद्र एजेंसियों के प्रभारी केन्द्रां पर बैठे न रहें बल्कि फील्ड में निकल कर किसानों से संपर्क करें तथा किसानों के खेतों से ही गेहूं की तौल कराई जाए।

गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य सहित गेहूं क्रय एजेंसियों के प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की। डीएम ने एडीएम एफआर को निर्देश दिए हैं कि किसानों से संपर्क तथा गेहूं क्रय एजेंसियों के क्रय लक्ष्यों को निर्धारित कर उनसे खरीद कराई जाए, साथ ही प्रतिदिन अवलोकन किया जाए कि लक्ष्य के अनुसार एजेंसी प्रभारियों ने किसानों से संपर्क तथा गेहूं खरीद की है या नहीं। सभी गेहूं क्रय केंद्रों पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रहनी चाहिए। किसानों को बैठने के लिए छायादार स्थान तथा पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था प्रत्येक गेहूं क्रय केंद्र पर होनी चाहिए इसके साथ ही छलना, नमी मापक यंत्र, कांटा सहित अन्य व्यवस्थाएं भी पूर्ण रहनी चाहिए। डीएम ने निर्देश दिए कि एसडीएम लेखपालों के माध्यम से किसानों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। सभी केंद्रों पर गेहूं की खरीद अवश्य होना चाहिए। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि गेहूं खरीद के 24 घंटे के भीतर किसानों को गेहूं क्रय का भुगतान अवश्य हो जाना चाहिए।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!