सहसवान,(बदायूं)। तहसील क्षेत्र में अग्निशमन अधिकारियों ने गुरुवार को बैंकों में मॉक ड्रिल कर कर्मचारियों को आग से बचाव की जानकारी दी। इससे पूर्व सभी बैंकों को अग्नि सुरक्षा संबंधित ऑडिट भी किया।
क्षेत्र में मुख्य फायर स्टेशन सहसवान रविकांत की टीम द्वारा सहसवान में पंजाब नेशनल, एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा व पर सभी बैंक कर्मचारियों को आग से बचाव की जानकारी दी। दहगवां में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, एसबीआई बैंक, इस्लामनगर में एसबीआई, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रों को चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि स्वयं आग से बचाव करते हुये विभाग को जानकारी दें, जिससे आग पर काबू पाया जा सके। बैंक के कर्मचारियों को आग से बचाव और सुरक्षा के लिए जागरूक किया। जहां आग बुझाने के यंत्र को बैंक के कर्मचारियों के द्वारा आग जलाकर डेमो दिखाकर जानकारी दिया। इस मौके पर अग्निशमन प्रभारी पीएल सोलंकी ने बताया कि बिजली के यंत्रों में आग लगने पर पानी का इस्तेमाल न करें आग लगने पर भागदौड़ न करें धीरे-धीरे जगह खाली कराएं। अधिकारियों ने बताया कि आगजनी की घटनाएं अधिक हो रही हैं लोगों को सावधान रहने की जरूरत है आग लगने की सूचना तत्काल फायर स्टेशन देनी चाहिए।ताकि समय पर पहुंचकर उस पर काबू पाया जा सके। वहीं फायर ब्रिगेड की रियलिटी चेक करने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा हंडिया के ब्रांच मैनेजर द्धारा फायर स्टेशन हरिया में बैंक में आग लगने की सूचना दी गई सूचना के 3 मिनट के अंदर ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और अपनी तत्परता दिखाई। इस मौके पर बैंक स्टाफ के साथ फायरमैन रविकांत, पीएल सोलंकी सहित कर्मचारी मौजूद रहे।