उझानी

उझानी में सर्राफ की दुकान में शुक्रवार की देर रात लगी आग, धुंआ का गुब्बार उठा तब जुटे नागरिक

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। शुक्रवार की देर रात नगर के घंटाघर चौराहा के समीप बिल्सी रोड पर एक सर्राफ की दुकान में आग लग गई। धुंआ का गुब्बार जब दुकान से बाहर निकला तब नागरिकों को आग की जानकारी हुई और फिर शोरूम मालिक को सूचना दी गई। आगजनी की सूचना पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए है।

नगर के मौहल्ला श्रीनारायणगंज निवासी अमित गोयल नामक व्यक्ति का बिल्सी रोड पर सर्राफ की दुकान है। शुक्रवार की रात लगभग दस बजे अचानक दुकान से धुंआ का गुब्बार उठता देख आसपास खुली दुकानों के स्वामी और राहगीर नागरिक सहम गए। दुकानदारों ने सर्राफ दुकान के मालिक अमित को दुकान में आग लगने की सूचना दी जिस पर वह मौके पर पहुंच गया और दुकान का शटर खोला तब अंदर से बाहर तक धुंआ ही धुंआ का गुब्बार नजर आने लगा। दुकान में आग लगने की सूचना पर बाइक सवार दमकल कर्मी पहुंच गए और दुकान के अंदर से उठ रहे धुंआ के गुब्बार पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए।

बताते हैं कि पुलिस की सूचना पर दमकल विभाग ने पानी की गाड़ी को मौके पर भेजा जिसके बाद दुकान के अंदर से उठ रहे धुंआ के गुब्बार पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। बताते हैं कि देर रात तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे रहे। अनुमान लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लगी होगी। इस दौरान दुकान में रखा इंवर्टर का बैटरा भी फटने का अनुमान है। गनीमत रही कि दुकान में आग की लपटे नही उठी अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था साथ ही अन्य दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती थी। समाचार लिखे जाने तक धुंआ के गुब्बार पर काबू पाने का प्रयास दमकल कर्मी कर रहे थे। नुकसान का अनुमान आग पर काबू पाने के उपरांत की लगाया जा सकता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!