उझानी,(बदायूं)। शुक्रवार की सुबह उझानी क्षेत्र के कछला में हुए सड़क बाइक सवार बाप की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हादसे पर परिजनों मंे चीत्कार मची हुई है।
कासगंज जिले के थाना सोरो के गांव मल्हार निवासी 45 वर्षीय मान सिंह पुत्र सरनाम सिंह आज सुबह बदायूं आने के लिए बाइक से अपने बेटे सत्यवीर के साथ निकला था। बताते हैं कि कछला में गंगा पुल पार करने के बाद जैसे ही मानसिंह मोड़ पर पहुंचा तभी बदायूं की ओर से आ रही तेज गति की रोडवेज बस ने सामने से बाइक में टक्कर मार कर रौंद दिया जिसमें बाइक चला रहे मान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया। बताते हैं कि हादसे पर जुटे नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बताते हैं कि पुलिस ने दोनों को उझानी अस्पताल भेजा जहां डाक्टर ने मानसिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल का इलाज शुरू कर दिया। हादसे की सूचना पर मृतक के परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। परिजन ने रोडवेज चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि रोडवेज बस को कब्जें में ले लिया गया है।