धर्म संसारसहसवान

मूर्ति स्थापना पर निकाली गई कलश यात्रा

Up Namaste

सहसवान (बदायूं) नगर में गोपालगंज स्थित ठाकुर जी मंदिर से मूर्ति स्थापना से पूर्व पीतवस्त्रधारी महिलाओं ने बैंड बाजों एवं डीजे के साथ कलश यात्रा निकाली ।

कलश यात्रा मोहल्ला गोपालगंज ठाकुर जी मंदिर प्रारंभ हुई शोभा यात्रा प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय, नवादा,स्टेट बैंक रोड,सैफुल्लागंज आदि जगहों से होती हुई मंदिर पर पहुंच कर समापन हुआ ।

इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन कर देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई। मूर्ति स्थापना अनिल माहेश्वरी उर्फ गन्नेश व पत्नी कुमकुम माहेश्वरी द्वारा की गई। शोभायात्रा में डॉ. सुवेंद्र कुमार माहेश्वरी, राजकुमारी माहेश्वरी, अंकुर मंत्री, साक्षी माहेश्वरी, अंकित माहेश्वरी, राधिका माहेश्वरी, महेश चंद्र माहेश्वरी, उमेश चंद्र माहेश्वरी, रामकिशोर, मोहनलाल,राजू, डालचंद्र मौर्य,बाबूराम,अनुज,रविशंकर, पप्पू,महेश शाक्य आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!