उझानी

जहरीला पदार्थ खाने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा तट पर रहने वाले एक युवक ने जहरीला पदार्थ गटक लिया जिसकी आज सुबह बरेली में इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताते हैं कि गंगा घाट निवासी लालमन का 25 वर्षीय पुत्र नन्हू ने चार दिन पहले कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। जब उसकी हालत बिगड़ी तब उसके परिजन निजी डाक्टर के यहां ले गए जहां से बदायूं और फिर उसकी हालत बिगड़ने पर बरेली हायर सेंटर ले गए थे। बताते हैं कि बरेली हायर सेंटर में इलाज के दौरान नन्हू ने दम तोड़ दिया। बताते हैं कि युवक की मौत के बाद परिजनों ने उसके शव का पीएम कराने से इंकार कर दिया और वापस अपने घर लाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!