उझानी

निकाय चुनाव के मद्देनजर आई जी पुलिस ने किया उझानी-कछला का पैदल भ्रमण, जानी भौगोलिक स्थिति

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। स्थानीय निकाय चुनाव नजदीक देख पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। रविवार की देर शाम पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र ने आज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला और उझानी नगर का पैदल भ्रमण कर भौगोलिक स्थिति की जानकारी हासिल की। आईजी को अचानक उझानी की सड़कों पर देख नागरिक अचम्भित रह गए और उनके आने पर तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे।

आई जी बरेली जोन डा. राकेश सिंह रविवार की शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला पहुंचे जहां सभी पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के साथ कछला की सड़कों पर मार्च निकाला। पुलिस अधिकारी ने कछला के बारे में विस्तृत जानकारी स्थानीय पुलिस और एसएसपी से हासिल की। आईजी बरेली जोन के उझानी क्षेत्र में भ्रमण करने के पीछे निकाय चुनाव माने जा रहे हैं।

आईजी डा. राकेश सिंह देर शाम उझानी नगर पहुंचे जहां उन्होंने कछला रोड से नगर भ्रमण प्रारंभ किया जो कछला रोड, मुख्य चौराहा, स्टेशन रोड समेत अन्य मार्गो से होता हुआ कोतवाली परिसर में विसर्जित हुआ। पैदल मार्च के दौरान आई जी ने एसएसपी और स्थानीय पुलिस से उझानी नगर की भौगोलिक स्थिति को जाना जबकि कोतवाली परिसर में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अपराधों पर रोकथाम और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के अलावा शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को जन सहयोग से और मजबूत बनाने के निर्देश दिए। यहां बताते चले कि स्थानीय निकाय चुनाव बहुत ही नजदीक है और निकाय चुनावों का कब विगुल बज जाए इसी के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों ने चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है जिसके चलते आई जी बरेली जोन ने उझानी और कछला में पैदल मार्च कर नागरिकों में सुरक्षा के प्रति और विश्वास को बढ़ाया।

पुलिस महानिरीक्षक के पैदल मार्च के दौरान पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण
उझानी। नगर के कछला रोड पर दिन में सड़कों पर दुकानदारों के अतिक्रमण के चलते रोजाना कई बार नागरिकों को जाम से दो चार होना पड़ता है जिससे सर्वाधिक परेशानी पैदल राहगीरों को होती है। कछला रोड के अतिक्रमण की पोल आई बरेली डा. राकेश सिंह के सामने न खुल जाए इसके लिए उझानी में आने से पूर्व ही कोतवाली पुलिस ने कछला रोड के दोनों ओर का अतिक्रमण हटवा दिया ताकि आई जी आसानी से पैदल भ्रमण कर यह समझे कि उझानी अतिक्रमण से मुक्त है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!