उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

हाईस्कूल में 97.33 प्रतिशत अंक पाकर उझानी की नियति बनी जिला टॉपर, प्रदेश में सातवां स्थान, छात्र रोहित ने पाया नवां स्थान

Up Namaste

बदायूं। हाईस्कूल में एक बार फिर से छात्राओं ने बाजी मारी है। बदायूं में भी उझानी की छात्रा ने हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों में 97.33 अंक पाकर जिले की टॉपर छात्रा बन गई है। छात्रा ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में भी अपना नाम सातवें स्थान पर दर्ज कराया है वही बिल्सी के एक छात्र ने भी जिला टॉप किया है और प्रदेश की मेरिट लिस्ट में नौवां स्थान हासिल किया है।

उझानी के संतोष कुमारी अयोध्या प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर की छात्रा नियति ने शनिवार की दोपहर घोषित हुए हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में 97.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे जिले में अपना परचम लहरा दिया है। नियति ने कुल अंक 600 में से 584 अंक प्राप्त किए है। उसने गणित में शत प्रतिशत और सामाजिक विज्ञान, अग्रेजी में 97 तथा विज्ञान में 98 एवं कला में 95 अंक प्राप्त किए है। नियति ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में सातवां स्थान पाकर उझानी समेत पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है।

नियति वार्ष्णेय हलवाई पिता में रमनेश वार्ष्णेय की पुत्री है और वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा शिक्षकों को देती है। उसका कहना है कि सफलता को उसने कड़ी मेहनत से पाया है। परिवार में उसकी एक बहन ईशा नीट की तैयारी कर रही है। नियति की सफलता पर उसका पूरा परिवार बेहद खुश है।छात्रा नियति वार्ष्णेय का कहना हैं कि रटने के बजाय समझ कर पढ़ने और पढ़ाई मंे दिमागी संतुलन बनाएं रखने से सफलता के उच्च शिखर तक पहुंचा जा सकता है। नियति अपना लक्ष्य बताते हुए कहती हैं कि वह न्यायिक अधिकारी बन समाज और देश की सेवा करना चाहती है।

छात्र वर्ग में रोहित ने भी लहराया अपना परचम
इधर बिल्सी के बीडीवी इंटर कॉलेज के छात्र रोहित चौहान ने छात्र वर्ग में जिला टॉपर बने है। रोहित ने 600 में से 582 अंक प्राप्त किए है। रोहित ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में नौवां स्थान हासिल कर बदायूं और बिल्सी का नाम रोशन कर दिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!