जनपद बदायूं

जनपद में 105 लाभार्थियों को वितरित की गई आवास की चाबी

Up Namaste

बदायूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नगर विकास एवं नगरीय रोजगार व गरीबी उन्मूलन विभाग की योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास, पुस्तकों का विमोचन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को बधाई देते हुए चाबी वितरण लखनऊ में किया गया।

एन.आई.सी. में जिलाधिकारी मनोज कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, पी0ओ0 डूडा देवेश कुमार सिंह, भाजपा प्रवक्ता शैलेन्द्र शर्मा एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में 04 लाभार्थियों को आवासों की चाबी का वितरण किया गया। नगर पालिका बदायूँ में सदर विधायक ने नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बदायूँ दीप वार्ष्णेय के साथ 05 लाभार्थियों को आवास की वितरित की। तत्क्रम में जनपद की नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में 105 लाभार्थियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी वितरित की गई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!