उझानी,(बदायूं)। धार्मिक आस्था और महत्व वाले पर्व मकर संक्रांति पर नगर के समाजसेवियों और संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अनेकों स्थानों पर खिचड़ी और सहभोज का वितरण किया। नगर युवा मंडल ने कोहरे और ठंड को देखते हुए चाय का वितरण नागरिकों में किया।

घने कोहरे और हाड कांप ठंड के बीच मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस दौरान समाजसेवियों ने नगर के अनेको स्थान और मंदिरों में खिचड़ी एवं सहभोज का आयोजन किया। नगर के बापू आशाराम आश्रम में बापू के भक्तों ने गरीबों महिलाओं को ठंड से बचाने के लिए गर्म मौजे वितरत किए और फिर इसके बाद खिचड़ी रायता और चटनी के साथ वितरित की। इस दौरान भक्तों ने भजन कीर्तन भी किया। इस अवसर पर आश्रम संचालक चुन्नीलाल, गीता बब्बर, रीना यादव, सुमन, गुड्डो देवी समेत अन्य बापू के भक्त मौजूद रहे।
कोतवाली परिसर स्थित मंदिर पर पुलिस कर्मियों और समाज सेवियों ने पूजा अर्चना के उपरांत खिचड़ी का वितरण कराया। पुरानी अनाजमंडी स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर समाजसेवियों ने खिचड़ी एवं सहभोज का वितरण नागरिकों में किया। इस दौरान विश्वनाथ माहौर, पप्पू गुप्ता, अखिल अग्रवाल, गणेश गुप्ता, उमेश गुप्ता, डब्बू वार्ष्णेय समेत तमाम लोग मौजूद रहे। इसके अलावा नगर की लालमन की पुलिया पर युवा मंडल के पदाधिकारियों ने घने कोहरे और ठंड के असर को देखते हुए चाय का वितरण कराया। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों ने ठंड से बचने के लिए चाय पीकर युवा मंडल के पदाधिकारियों को घन्यवाद दिया। इस अवसर पर संजय चतुर्वेदी, संतोष वार्ष्णेय, मुनीश चौहान, बिजेन्द्र उपाध्याय, स्वप्निल मिश्रा, सोनी, टामसन माहेश्वरी, नत्थू उपाध्याय, अंकित बघेल, वैभव चतुर्वेदी, राजीव शर्मा, प्रमोद माहेश्वरी समेत तमाम समाजसेवी मौजूद रहे। इसके अलावा नगर के कई स्थानों पर समाजसेवियों ने गरीबों में ठंड से बचाने के लिए गरम कंबल का वितरण किया।




