उझानी। नगर के किड्स प्लैनेट स्कूल में गणेश चतुर्थी महोत्सव उत्साह भक्ति और भव्यता के साथ मनाया गया। नन्हें मुन्ने बच्चों ने नृत्य नाटक आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर स्कूल संचालिका वंदना बब्बर ने बच्चों को गणेश चतुर्थी के महत्व के बारे में बताया तथा सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई दी जिस पर बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ गणपति बप्पा मोरया ,मंगल मूर्ति मोरया के जयघोष को गुंजायमान कर दिया।
स्कूली बच्चों ने अनव अभिराज दक्ष शिवाय लक्ष्या मिसकी वाष्णेय काव्य वर्मा अनुष्का उदीश भाविका कियारा जैन आर्य मित्तल अद्रिका अभिराज सोलंकी विनायक युक्ति सृष्टि माधव अरना अरनव अनंत अग्रवाल समर्थ अहद अली अव्या ओजस्विन हिमानी विनायक आदि बच्चे भगवान का स्वरुप बनकर आए। इस मौके पर लक्ष्मी अंशिका मेहविश अक्षा सोनम अंशिका नैना का सहयोग रहा ।