अपराधउझानी

उझानी में दिन दाहड़े एक घर से लाखों की चोरी, पुलिस बता रही हैं संदिग्ध

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर के मौहल्ला अयोध्यागंज में बुधवार को दिन दाहड़े घर में घुसे चोर कमरे में रखी अलमारी के लॉक तोड़ कर लाखों रुपया कीमती सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए। वारदात के वक्त परिवार के लोग छत पर बने कमरे में थे। जब चोरी की वारदात की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दिन दहाड़े चोरी की वारदात को संदिग्ध बताते हुए कहा रही है कि जब घर में सभी लोग मौजूद है फिर चोरी कैसे हो सकती है। दिन दाहड़े हुई चोरी की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

मौहल्ला अयोध्यागंज निवासी शफी अहमद पुत्र रमजानी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बुधवार को वह अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी मंे हुई गमी में शामिल होने चंदौसी गया था। उसने तहरीर में लिखा है कि घर पर उसकी तीन बेटियां थी और लगभग साढ़े तीन बजे ऊपरी मंजिल पर अपने भाई को खाना खिला रही थी। शफी अहमद ने बताया कि इस दौरान मेरा बेटी सलीम नीचे बने अपने बेटे के कमरे में गाड़ी की चाबी लेने गया था तभी कमरे के अंदर रखी अलमारी लॉक टूटा देख और उससे सोने-चांदी के जेवरात गायब देख उसके होश उड़ गए। उसने बताया कि चोरी की सूचना जब उसे मिली तो वह वापस लौट आया।

शफी अहमद ने बताया कि चोरी की वारदात की सूचना उसने पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने उसके घर पहुंच कर मौका मुआयना किया। उसने बताया कि चोरी गए जेवरात की कीमत लाखों रुपया की है। उसने बताया कि चोर पांच हजार की नकदी भी अलमारी से चोरी कर ले गए हैं। दिनदाहड़े हुई चोरी की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इस बाबत जब प्रभारी निरीक्षक से पूछा गया तो उन्होंने चोरी को संदिग्ध बताते हुए कहा कि एक ही मकान में तीन परिवार रह रहे हैं तो चोरी कैसे हो सकती है। प्रभारी निरीक्षक ने पहले तो इसे अमानत में ख्यानत का मामला बताया फिर बोले सबकी मौजूदगी में दिनदाहड़े चोरी नही हो सकती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!