जनपद बदायूं

10 हजार की रिश्वत के साथ पकड़ा गया लेखपाल, रिश्वत के रुपया संभालने वाला बाइक मैकेनिक भी धरा गया

Up Namaste

बदायूं। एक किसान से खेत की तूताबंदी कराने के एवज में दस हजार रुपया की रिश्वत लेते समय एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों बंदी बनाया है। रिश्वतखोर लेखपाल के साथ रिश्वत के रुपया संभालने वाला बाइक मैकेनिक को भी टीम ने धर दबोचा है। टीम ने दोनों के खिलाफ बिनावर थाना में अभियोग पंजीकृत करा कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने दोनों को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

बदायूं के गांव कलपिया निवासी ग्रामीण मुशाहिद अली ने बरेली मंडल के भ्रष्टाचार निवारण संगठन के अधिकारियों को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि उसके पिता के नाम खेत की गाटा संख्या 468 रकवा 0.412 हैक्ट. की तूताबंदी करा कर कब्जा दिलवाने के लिए उसके गांव का लेखपाल संजीव कुमार दस हजार रुपया की रिश्वत मांग रहा था और रिश्वत न देने पर काम नही कर रहा था जिससे परेशान वह एंटी करप्शन की शरण में पहुंच गया। बताते हैं कि अधिकारियों ने शिकायत की जांच कराई और फिर सही पाए जाने पर मंगलवार की दोपहर पीड़ित को दस हजार रुपया की नकदी के साथ लेखपाल के पास भेजा।

बताते हैं कि पीड़ित ने लेखपाल को सूचना दी जिस पर लेखपाल ने उसे बाइक मैकेनिक विनोद कुमार की दुकान के पास बुला लिया। बताते हैं कि लेखपाल ने पीड़ित से रिश्वत की रकम लेकर बाइक मिस्त्री विनोद को गिनने को दे दी तभी एंटी करप्शन की टीम ने दोनों को रंगे हाथों धर दबोचा। टीम ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद बिनाबर थाना ले गई जहां उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत करा कर पुलिस के हवाले कर दिया। बिनावर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेने के बाद जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। लेखपल संजीव कुमार गांव लोड़ा बहेडी का रहने वाला है जबकि विनोद बदायूं के मौहल्ला ऊपरपारा का रहने वाला है। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से राजस्व कर्मियों में हड़कम्प मच गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!