उझानी

जीवन अनमोल है इसे ईश्वर को पाने में लगाएंः बीके किरन

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवा केन्द्र का 37 वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर देवकन्याओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी।

वार्षिकोत्सव का शुभारंभ प्रभु स्मृति के साथ हुआ। मुख्य अतिथि बीके किरन दीदी ने ईश्वरीय महावाक्य सुनाकर प्रभु प्रेमियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा जीवन अनमोल है। हर दिन प्रभु के सामीप्य बैठकर नई ऊर्जा अर्जित करें और जीवन को स्वस्थ और सुंदर बनाएं। अतिथि संगीता दीदी ने ईश्वरीय सन्देश व बधाईयां दी। बीके रीतू बहन ने प्रभु स्मरण का भजन सुनाकर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर नन्हीं मुन्नी देवकन्याओं ने सांस्कृति कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को अपने साथ झुमा दिया।

सेवा केंद्र की प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी मीरा दीदी ने समय के महत्व को समझाया। उन्होंने मौजूद लोगों के साथ आमजन से आह्वान किया कि समय का मूल्य समझो, समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगी बनें। इस मौके पर बीके अंजना, बीके अंजू, बीके अंबिका, बीके रोशनी, राहुल माहेश्वरी, रमेश गोयल, सत्यप्रकाश,अजय, मैना, आशा शर्मा भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!