उझानी,(बदायूं)। अग्रवाल समाज के संस्थापक महाराजा अग्रसेन का जयंती महोत्सव नगर में अग्रवाल समाज ने धूमधाम और उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया। इस अवसर पर हवन पूजन समेत अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें समाज के नर-नारियों और बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और महाराजा अग्रसेन के बताएं रास्ते का अनुसरण करने की शपथ भी ली।

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर महाराजा की विशेष रूप से पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर ध्वजा रोहण किया गया। इस अवसर पर हवन-यज्ञ का भी आयोजन हुआ जिसमें समाज के नर नारियों और बच्चों ने आहूतियों के साथ पूर्णाहूति प्रदान की और महाराजा अग्रसेन के साथ यज्ञ देवता से सबके कल्याण की प्रार्थनाएं की। हवन और पूजा अर्चना के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। शाम को किलाखेड़ा स्थित अग्रवाल धर्मशाला से काली अखाड़ों बैंडबाजों और सुन्दर झांकियों से सजी महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा भव्यता के साथ निकाली गई जो बाजारकला, साहूकारा, गंजशहीदा, कछला रोड, मुख्य चौराहा, स्टेशन रोड होती हुई मिल कम्पाउंड स्थित श्रवण कुमार अग्रवाल अग्रसेन धर्मशाला में सामाजिक गोष्ठी के रूप में परिवर्तित हो गई।
शोभायात्रा में शामिल विभिन्न देवी देवताओं के स्वरूप बने बच्चें और काली अखाड़ा नागरिकों में श्रद्धा का केन्द्र बने हुए थे वही भालू बना कलाकार लोगों को डरा और हंसा रहा था। दूसरी ओर स्कूली बच्चों का बैंड भी आकर्षण का केन्द्र बना रहा। शोभायात्रा का नगर में भव्यता से स्वागत किया और इसमें शामिल नर नारियों को समाजसेवियों ने जलपान भी कराया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के नर नारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।




