उझानी(बदायूं)। मकर संक्रांति का पर्व सोमवार को नगर में आस्था और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर घरों में भगवान की विशेष रूप से पूजा अर्चना की गई और फिर गरीबों एवं विप्र समाज को दान कर पुण्य लाभ नागरिकों ने प्राप्त किया। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में संत बापू आशाराम के भक्तों आश्रम में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में कड़ाके की ठंड से गरीबों को बचाने के लिए उन्हें कम्बल वितरित किए। इस अवसर पर भजन कीर्तन कर भक्तों ने भक्ति भाव को गुंजायमान कर दिया। मकर संक्रांति के मौके पर नगर में कई स्थानों पर खिचड़ी भोज का वितरण भी किया गया।
मकर संक्रांति की सुबह से ही पूरे क्षेत्र में उल्लास और खुशी का वातावरण नजर आ रहा था। हर नागरिक ईश्वर की भक्ति में लीन हो जाना चाहता था। बड़ी संख्या में नागरिक मंदिरों में पहुंचे और मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना कर मनाया वही पूरे क्षेत्र में घर-घर मकर संक्रांति के पर्व पर पूजा अर्चना करने के उपरांत गजक, रेबड़ी, मिठाईया, खिचड़ी, फल, फूल, सब्जियां समेत अन्य खाद्य पदार्थो का विधिवत रूप से पूजन अर्चन किया और फिर विप्र समाज समेत गरीबों में दान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। महिलाओं ने अपने परिवार की बुजुर्ग महिलाओं को खाद्य पदार्थ दान कर उनके चरण स्पर्श कर आशीवार्द प्राप्त किया।
मकर संक्रांति के अवसर पर बापू आशाराम के अनुनायां ने आश्रम में भजन कीर्तन का आयोजन किया जिसमें धार्मिक भजनों पर बड़ी संख्या में जुटे नागरिक झूमते नजर आ रहे थे। भजन कीर्तन के उपरांत श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में बापू आशाराम के भक्तों ने गरीबों को इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए उनमें गरम कम्बलों का वितरण किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राकेश गोयल और आश्रम संचालक चुन्नी लाल ने गरीबों की सेवा को नारायण की सेवा बताया। इस अवसर पर विद्यम सिंह यादव, राजेश आहूजा, अवधेश शर्मा, केशव गर्ग, आजाद गिहार, पवन यादव, गीता बब्बर, रीना यादव, शांता अदलखा, अनीता, रूपम शर्मा, ज्योति बहन, शकुन्तला और पीताम्बर बांगा समेत बड़ी संख्या में उनके भक्त मौजूद रहे। मकर संक्रांति पर नगर के अनेकोें स्थानों पर खिचड़ी भोज का वितरण किया गया। पंजाबी कलोनी मोड़ पर प्रदीप गुप्ता समेत अन्य समाजसेवियों ने खिचड़ी भोज का वितरण कराया।




