जनपद बदायूं

बदायूं पुलिस की मनमानी से परेशान एक विवाहिता ने एसएसपी ऑफिस के बाहर खाया जहर, पति से थी प्रताड़ित

Up Namaste

बदायूं। बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ गटक लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। पुलिस कर्मियों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। विवाहिता पिछले सात महीनों से उसे प्रताड़ित करने वाले अपने पति और ससुरालियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रही थी मगर मूसाझाग पुलिस उसकी नही सुन रही थी जिससे परेशान विवाहिता ने आत्मघाती कदम उठा लिया।

मूसाझाग थाना क्षेत्र के तालगांव की रहने वाली निशा पत्नी मुसर्रफ को उसका पति और ससुरालीजन प्रताड़ित करते रहते थे जिससे वह पुलिस की शरण में पहुंची ताकि उसे न्याय मिल सके। बताते हैं कि मूसाझाग पुलिस ने निशा की एक न सुनी। निशा की माने तब वह सात माह से न्याय के लिए पुलिस थाने के चक्कर लगा रही थी मगर पुलिस उसकी सुनने को तैयार न थी। बताते हैं कि बुधवार को निशा अधिकारियों से न्याय पाने के लिए पहुंची लेकिन न्याय की जब उम्मीद टूट गई तब निशा ने अपने पास मौजूद जहरीला पदार्थ एसएसपी कार्यालय के बाहर गटक लिया।

बताते हैं कि जहरीला पदार्थ खाने से उसकी हालत बिगड़ने लगी तब बाहर मौजूद पुलिस कर्मियों का ध्यान निशा की ओर गया और उन्हें जब यह पता चला कि उसने जहर खाया है तब पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए और वह उसे वहां से उठा कर तत्काल जिला अस्पताल ले गए जहां उसका उपचार शुरू किया गया। पुलिस की माने तब निशा खतरे से बाहर है। पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का मन बना रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!