उझानी,(बदायूं)। रविवार की शाम काम समाप्त कर अपने भाई एवं एक अन्य मजदूर के साथ घर वापस लौट रहे बाइक सवार राजमिस्त्री को सरोरा इलाके में हाइवे पर ट्रक ने अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार उसके भाई समेत मजदूर घायल हो गया। हादसे के आधा घंटा बाद पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव गौरामई निवासी राजमिस्त्री राजीव पुत्र प्रेमपाल उझानी नगर में काम समाप्त करने के बाद अपने छोटे भाई अमित और गांव निवासी मजदूर वीरेन्द्र पुत्र बनबारी के साथ रविवार की शाम लगभग छह बजे बाइक से अपने घर लौटने के लिए निकला था। बताते हैं कि तीनों बाइक सवार पीलीभीत-भरतपुर राजमार्ग स्थित मौहल्ला सरोरा के समीप पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे तेज गति के सीमेंट से भरे ट्रक बाइक के पास से निकला इसी दौरान पीडब्लूडी ठेकेदारों द्वारा सड़क किनारे खोदे गए गड्ढों से बचने के लिए राजीव बाइक को संभाल न सका और वह ट्रक के नीचे आ गया जिससे कुचल कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा उसका भाई अमित और मजदूर वीरेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे पर जुटे नागरिकों ने पीआरवी पुलिस को सूचना दी लेकिन इसके बाद भी पुलिस आधा घंटा बाद घटना स्थल पर पहुूंची और नागरिकों के कहने के बाद घायल को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गई। पुलिस ने सड़क पर पड़े राजीव के शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया है। हादसे की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए और उनमें चीत्कार मच गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जें में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।




