गीता, आलिया, महक सिसौदिया एवं छाया माहेश्वरी को अध्यापक बनने का मौका मिला, सभी छात्राओं ने प्रशासनिक कार्य का लिया अनुभव
उझानी,(बदायूं)। मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत अशर्फी देवी नगर पालिका कन्या इन्टर कॉलेज की इंटरमीडिएट की छात्रा महक खान को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनने का अवसर मिला। विद्यालय की प्रधानचार्या श्रीमती वीरू ने अपने प्रशासनिक और शैक्षणिक दायित्व् सौंपते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक अपनी कुर्सी पर बैठाया और बधाई दी।
प्रधानाचार्य का पदभार संभालने के बाद महक खान ने सवर्प्रथम विद्यालय का निरीक्षण किया तथा समस्त स्टाफ से परिचय प्राप्त कर उनकी परेशानियों के बारे में भी जाना। छात्रा महक ने बताया कि उन्हें एक दिन की प्रधानचार्या बनकर अच्छा महसूस हो रहा है आज उनका उद्देश्य विद्यालय के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान कराना है। उन्होंने बताया कि जब मैंने प्रधानचार्या का कार्यभार ग्रहण किया तो मैंने देखा कि हमारे विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं बहुत लग्न व बिना किसी भेदभाव के विद्यार्थियों को शिक्षा दे रहीं हैं। महक ने कहा कि उन्हें गर्व हैं कि वह इस विद्यालय की छात्रा है। इसके अलावा छात्राएं गीता, आलिया, महक सिसौदिया एवं छाया माहेश्वरी को अध्यापक बनने का मौका मिला, सभी छात्राओं ने प्रशासनिक कार्य का लिया अनुभव लिया।
प्रधानचार्य वीरु चौधरी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व क्षमता, निर्णय लेने की योग्यता और स्कूल प्रशासन के प्रति जागरूकता विकसित करना है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आगामी दो अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर उप प्रधानचार्या वसीम खानम, सरिता शर्मा, रजनी कुमारी, रंजू गौतम ,इच्छा तिवारी, मुस्कान शर्मा, प्रेमलता शर्मा ,शालिनी वार्ष्णेय, गुंजन गुप्ता, शिल्पी गुप्ता, श्याम शर्मा, पूजा चौहान आदि ने एक दिन की प्रधानचार्या बनी महक खान को बधाई दी।
अभिनव सक्सेना की रिपोर्ट