उझानी

मैंथा फैक्टरी आजगनीः हटाए जा रहे मलबे में लापता कर्मी मुनेन्द्र के अवशेषों की तलाश कर रहे हैं परिजन

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव कुड़ानरसिंहपुर स्थित मैंथा फैक्टरी में हुई आगजनी के बाद नौवें दिन मलबा हटाने का काम शुरू हो गया है। इस दौरान लापता कर्मी मुनेन्द्र के परिजन मलबा हटा रहे कर्मचारियों के साथ रह कर मलबे से मुनेन्द्र के अवशेषों की तलाश कर रहे है लेकिन अभी कोई सफलता न मिल सकी है वही मलबा भी बड़ी मात्रा में है जिससेे मलबा हटाने में कई दिन लग सकते हैं।

मैन्था फैक्टरी में आगजनी के बाद आग तो ठंडी पड़ गई लेकिन आगजनी में बड़ी मात्रा में मलबे के ढेर फैक्टरी परिसर में एकत्र हो गए। बताते है कि मलबा हटवाने के प्रति न तो मालिकानों में दिलचस्पी थी और न ही प्रशासन कोई रूचि ले रहा था लेकिन आगजनी के दौरान मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव बिचौला टप्पा जामनी निवासी फैक्टरी कर्मी मुनेन्द्र यादव के लापता होने पर उसके परिजन लगातार प्रयास कर रहे थे कि मलबे में मुनेन्द्र के अवशेष मिल सकते हैं। इसको लेकर परिजनो ने डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन तक किया गया तब कही जाकर एडीएम ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया और मलबा हटवाने के निर्देश दिए।

बताते है कि दो दिन पहले गाजियाबाद से आगजनी और आपदा जैसी स्थिति में मलबा हटाने में माहिर मजदूरो की टीम उझानी पहुंची लेकिन मलबा हटाने के लिए व्यवस्थाएं न होने से काम शुरू न हो सका। बताते है कि मलबा हटाने के लिए एक मशीन गाजियाबाद से लाई गई तब नौवे दिन मलबा हटाने का काम शुरू हो सका। बताते हैं कि गुरूवार को मलबा हटाने का काम शुरू हुआ इस दौरान लापता फैक्टरी कर्मी मुनेन्द्र के परिजन भी मजदूरो के साथ निकलने वाले मलबा और उसके नीचे की जमीन पर कड़ी निगाह रख रहे है ताकि आग में जले मुनेन्द्र के अवशेष मिल सके।

परिजनों ने बताया कि जहां पर मुनेन्द्र को तलाश किया जा सकता है वहां तक का अभी मलबा न ही हट सका है। परिजनो को उम्मीद है कि एक दो दिन में सारी सच्चाई सामने आ सकती है। नौ दिन पहले लगी आग के दौरान लापता हुए मुनेन्द्र के प्रति न तो मालिकानो और न ही फैक्टरी पहुंचने वाले भाजपा नेता और प्रशासन ने संवेदनाए प्रकट की है बल्कि सभी की ओर से दावा किया जा रहा है कि भीषण आगजनी में कोई जनहानि नही हुई है। फिलहाल मलबा हटाए जाने का कार्य जारी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!