उझानी

शरारती युवक ने टीन के डिब्बें में पटाखा जला कर फेंका, फटने से एक बच्चा हुआ घायल, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बसौमा में बीती देर रात दीपोत्सव मनाते हुए एक शरारती युवक ने टीन के डिब्बें में पटाखा रख कर जलाने के बाद एक ग्रामीण के दरवाजे पर फेंक दिया जिससे डिब्बा के फटने के परिणाम स्वरूप ग्रामीण का दस वर्षीय पुत्र उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के पिता ने युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने बच्चें का मेडीकल कराया है।

गांव बसौमा निवासी अनीत कुमार पुत्र नेपाल सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा हैं कि सोमवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे दीपावली होने के चलते उसके घर का दरवाजा खुला हुआ था और वहां उसका 10 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष खड़ा था इसी दौरान गांव निवासी युवक हिमांशु शर्मा पुत्र विनोद शर्मा ने एक टीन के डिब्बें में बारूद और पटाखा रख कर उसे जलाने के बाद मेरे घर के दरवाजे पर फेंक दिया जिससे डिब्बा गिरते ही बारूद फट गया और फिर टीन के डिब्बें से निकले टीन के टुकड़े उसके बेटे के सिर में जा लगे जिससे उसका माथा फट गया और उसे गंभीर चोटे आई जिससे वह लहूलुहान हो गया।

पिता ने बताया कि घटना के बाद जब उसने हिमांशु से शिकायत की तब वह झगड़ा करने लगा और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी पर उतर आया। घायल बच्चें के पिता की तहरीर पर पुलिस ने बच्चें को इलाज के लिए उझानी अस्पताल में भर्ती कराया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवक पुलिस की पकड़ से बाहर बताया जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!