उझानी(बदायूं)। बरेली मथुरा हाइवे पर गांव बुटला के समीप मंगलवार की शाम को चलती बाइक पर बंदर के कूदने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई जिसके परिणाम स्वरूप बाइक सवार महिला लहूलुहान हो गई जबकि उसका पति मामूली रूप से घायल हुआ है। घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए मेडीकल कालेज रैकर कर दिया गया है।
कादरचौक थानाक्षेत्र गांव अखटामई निवासी देवसिंह अपनी पत्नी रामवती के साथ आज शाम बाइक द्वारा कछला से वापस अपने गांव लौट रहे थे। बताते है कि बाइक हाइवे के गांव बुटला से पहले करूआ पुल के समीप पहुंची ही कि अचानक चलती बाइक पर बंदर कूद गया जिससे बाइक चला रहे देवसिंह हड़बड़ा गए और बाइक सड़क पर गिर गई साथ ही बाइक सवार रामवती सिर के बल सड़क पर जा गिरी और गंभीर रुप से घायल हो गई।
बताते है कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने घायल दंपति को एम्बुलेंस108 से इलाज को सीएचसी भेजा जहां पर महिला की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज को मेडीकल कालेज रैफर कर दिया गया है।




