जनपद बदायूं

नौ बच्चों की मां युवा प्रेमी के साथ हुई फुर्र, लाखों के जेवर-नकदी और एक बच्ची को अपने साथ ले गई

Up Namaste

30 साल पहले हुई थी शादी, पीड़ित पति ने अपनी पुत्री और जमीन को वापस दिलाने की पुलिस से लगाई गुहार

बदायूं। उसैहत थाना क्षेत्र नौ बच्चों की 50 साला मां को 30 वर्षीय युवक भा गया और वह सामाजिक मान मर्यादा को तोड़ कर अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गई। इश्क में अंधी महिला अपने घर में रखे लाखों रुपया के सोने-चांदी के जेवर के अलावा 50 हजार की नकदी भी अपने साथ ले गई है। महिला द्वारा कोर्ट में प्रेमी के साथ जाने की गुहार लगाई जिस पर कोर्ट ने भी उसकी मंशा पर मोहर लगा दी। महिला के जाने से परेशान उसके पति ने साथ ले गई अपनी 10 वर्षीय पुत्री को वापस दिलाने तथा उसके नाम कराई गई जमीन को वापस दिलवाएं जाने की गुहार पुलिस प्रशासन से की है।

गांव खेड़ा जलालपुर निवासी ओमपाल की लगभग 50 वर्षीय पत्नी नीमल का कासगंज जनपद के गांव क्योमपुर निवासी 30 वर्षीय पप्पू नामक युवक से इश्क हो गया जिसके चलते उसने अपनी और सामाजिक मान मर्यादा को तोड़ते हुए दो माह पूर्व पप्पू के साथ लाखों का जेवर और 50 हजार की नकदी के अलावा दस साल की बेटी को लेकर घर से भाग गई। बताते हैं कि पति और बच्चों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी और पिछले दिनों वह मिल भी गई जिस पर पुलिस ने उसे बरामद कर अदालत में पेश किया जहां पर उसने अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद की जिस पर अदालत ने उसे प्रेमी के साथ जाने का आदेश दिया।

पति ओमपाल ने बताया कि उसकी शादी लगभग 30-32 साल पहले हुई थी और दोनों के संसर्ग से नौ बच्चें भी हुए जिनमें से दो बेटियों और एक बेटा की शादी भी कर दी है और उनके भी बाल-बच्चें भी है। ओमपाल का कहना है कि वह दिल्ली रह कर काम-धंधा करता है। उसकी पत्नी को आशिकी का शौक कब लगा यह उसे पता ही न चला। उसका कहना है कि वह इससे पूर्व में भी घर से चली गई थी लेकिन तब वह वापस आ गई और उसने भी अपनी गलती मान माफी भी मांगी जिस पर पूरे परिवार ने उसे माफ कर दिया लेकिन वह फिर भी घर से भाग निकली।

पति ओमपाल का कहना है उसकी पत्नी ने जो किया सो किया मगर वह अपने साथ उसकी दस साल की बेटी को भी ले गई है। ओमपाल का मानना है कि ऐसी महिलाओं के साथ बच्चों विशेषकर बेटी को नही रहना चाहिए जिससे वह पुलिस प्रशासन से मांग करता है कि उसकी बेटी को वापस दिलाया जाए। ओमपाल ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के नाम चार बीधा जमीन भी करा रखी है उसे भी प्रशासन वापस दिलाएं। अधेड़ उम्र में आशिकी और घर से भाग जाने पर पूरा परिवार नाराज है और अब परिवारीजन उसे वापस अपने घर में नही देखना चाहते हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!