उझानी

उझानी में घर से निकलते ही हाइवे पर बाइक सवार को कार ने रौंदा, मौके पर हुई मौत, परिजनों में मची चीत्कार

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव कुड़ानरसिंहपुर में आज सुबह दिल्ली हाइवे पर घर से बदायूं जाने के लिए बाइक से निकले ग्रामीण को तेज गति की कार ने मय बाइक के रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जेें में लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। ग्रामीण की मौत से परिजनों में चीत्कार मच गई है। पुलिस ने चालक को मय कार के हिरासत में ले लिया है।

गांव कुड़ानरसिंहपुर निवासी 60 वर्षीय तीर्थ प्रसाद मौर्य शुक्रवार की सुबह 11 बजे बदायूं जाने के लिए अपने घर से निकले। बताते हैं कि तीर्थ जैसे बाइक से हाइवे पर आए तभी सहसवान की ओर से आ रही तेज गति की कार ने अपनी चपेट में लेकर ग्रामीण को मय बाइक के रौंद दिया जिससे वह मय बाइक के सड़क पर जा गिरे और लहुलुहान हो गए। बताते हैं कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से घूम कर डिवाडर से जा टकराई। हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने उसी कार में लहूलुहान अवस्था में जीवित समझ कर मेडीकल कालेज ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताते हैं कि मेडीकल कालेज प्रशासन ने ग्रामीण की मौत की सूचना पुलिस को दी जिस पर कोतवाली पुलिस मेडीकल कालेज पहुंची और मृतक का शव अपने कब्जें में लेने के बाद उसका पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीण की हादसे में मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मच गई। पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले कार चालक को मय वाहन के अपने कब्जें में लेकर उसके खिलाफ कार कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

कार सवारों ने दिखाई मानवता, घायल को लेकर पहुंचे मेडीकल कालेज
हादसे के बाद कार सवारों ने मानवता दिखाते हुए सड़क पर लहूलुहान अवस्था में पड़े तीर्थ प्रसाद को मेडीकल कालेज ले गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया इसके बाद भी कार सवार भागने के बजाय वही डटे रहे और जब पुलिस पहुंची तब कार चालक को अपनी हिरासत में ले लिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!