उझानी

पालिका के सफाई कर्मियों ने कूड़े से भरे टैªक्टरों के साथ किया प्रदर्शन, कूड़ा सिल्टाना बनी बड़ी समस्या

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर से निकल रहे बड़ी मात्रा में सूखे एवं गीले कूड़े के निस्तारण में आ रही दिक्कतों से परेशान नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मियों ने कूड़े से भरे टैªक्टर ट्रालियों और ई रिक्शों के साथ पालिका के मुख्य द्वार पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए कूड़े के निस्तारण को जगह मांगी है। इस दौरान पालिका के अधिकारियों के साथ पालिका बोर्ड के प्रमुख के आश्वासन पर सफाई कर्मी मान गए।

यहां बता दें कि पालिका प्रशासन ने शहर भर से निकले वाले कूड़े और गंदगी को समीपवर्ती गांव पटपरागंज के समीप एक जगह को खरीद कर उसमें डम्प कराया जा रहा था लेकिन पिछले कुछ समय से कूड़े से उठने वाली बदबू से परेशान होकर कूड़ा और गंदगी डालने से रोक दिया तब से नगर के विभिन्न क्षेत्रों से निकलने वाले कूड़े और गंदगी को सफाई कर्मी इधर उधर डम्प करने लगे लेकिन आबादी के निकट डम्पिंग होने से नागरिकों का विरोध होने लगा जिस पर विवाद की स्थिति भी बन गई। ऐसी स्थिति में सफाई कर्मियों के समक्ष कूड़ा निस्तारण करना एक चुनौती बन गया। सफाई कर्मी इससे पूर्व में भी प्रदर्शन कर चुके हैं।

गुरूवार को एक बार फिर से सफाई कर्मियों ने कूड़े और गंदगी से भरे टैªक्टरों और ट्रालियों तथा ई रिक्शा के साथ पालिका के गेट पर प्रदर्शन कर कूड़े और गंदगी के निस्तारण को जगह का इंतजाम कराने की मांग दोहराई। बताते हैं कि प्रदर्शन के दौरान पहुंचे पालिका चेयरपर्सन के पति पूर्व मंत्री विमल अग्रवाल ने सफाई कर्मियों को समझा और कहा कि जल्द ही कूड़े के निस्तारण को जगह तलाश ली जाएगी लेकिन तब तक आबादी से दूर उचित जगह पर कूड़े और गंदगी का निस्तारण करना होगा। इस पर सफाई कर्मी मान गए और प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इस मौके पर सफाई निरीक्षक हरीश त्यागी समेत अन्य पालिका कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!