उझानी(बदायूं)। सावन मास के प्रारंभ होने के साथ कांबड़ यात्रा का भी शुभारंभ हो चुका है लेकिन नगर के बदायूं-कछला मार्ग पर कांबड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों का अतिक्रमण जस के तस था जिससे बुधवार को पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर सड़कों को सुगम कांबड़ यात्रा के लिए खाली करा दिया है। इस दौरान कई दुकानदार पालिका कर्मियों की चिरौंरी करते नजर आ रहे थे ताकि वह नुकसान से बच सके। दुकानदारों को पालिका प्रशासन ने पुनः अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
पालिका प्रशासन के अधिशासी अधिकारी अब्दुल सबूर और सफाई निरीक्षक हरीश त्यागी के नेत्त्व में आज दोपहर एक बजे से कल्याण चौक से कांबड़ मार्ग बदायूं-कछला रोड पर अतिक्रमण हटाओं अभियान का शुभारंभ हुआ। पालिका कर्मियों ने सड़कों पर अवरोध पैदा कर रहे बोर्ड, टीन शेड व दुकानों के सामने बने स्थायी कब्जों को ध्वस्त कर दिया। मुख्य चौराहें पर दुकानदारों द्वारा डाली गई टीन शेड आदि को जेसीबी ने नीचे गिरा दिया। इसके बाद मुख्य चौराहें से लेकर मंडी तिराहा तक अवैध कब्जों को ध्वस्त किया गया।
कछला रोड पर खुद को दबंग व्यापारी कहने वाले एक दुकानदार की सड़क तक अवैध रूप से डाली गई टीन शेड को जेसीबी ने जमींदोज कर दिया। इस दौरान उक्त व्यापारी अपनी धौंस देता रहा मगर जनता की आवाज पर उसकी एक न सुनी गई। पालिका द्वारा चलाएं गए अभियान से पूर्व में ही समझदार दुकानदारों ने अपने-अपने अवैध कब्जें खुद ही हटा लिए जिससे वह नुकसान से बच गए। नागरिकों का कहना है कि अगर पालिका प्रशासन या पुलिस समय-समय पर सड़कों से अतिक्रमण हटवाता रहे तब जाम के झाम से मुक्ति मिल जाएगी। अभियान के दौरान नफीस अहमद, राजकुमारा गुप्ता, विकास कुमार, निखिल मिश्रा, कमर जावेद, संजय गौतम समेत भारी संख्या में सफाई कर्मी मौजूद रहे।