उझानी

मुस्लिम युवक ने छात्रा पर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाब, पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर भेजा जेल

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बदायूं की नाबालिग छात्राओं को बहला फुसला कर गेस्ट हाउस लाने वाले दो युवकों के खिलाफ पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर आज अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मुस्लिम युवक पर छात्रा पर धर्म परिवर्तन का दबाब बना कर निकाह करने के आरोपों पर पुलिस ने धर्म परिवर्तन अधिनियम की धाराओं में भी कार्रवाई की है।

पुलिस की प्रेस विज्ञिप्ति के अनुसार बदायूं के मौहल्ला सोथा निवासी साद फरशोरी पुत्र मु. मजहर फरशोरी गुरूवार को बदायूं की एक छात्रा को बहला फुसला कर उझानी के जिस्म फरोशी के लिए बदनाम गेस्ट हाउस भगवाती पैलेस ले आया जहां उसने अपने दो साथियों के साथ छात्रा के साथ अश्लील हकरतें की और छात्रा पर धर्म परिवर्तन करने, कलमा पढ़ने और निकाह करने का दबाब बनाया। बताते हैं कि इस मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गेस्ट हाउस में छापामारी कर शाद और छात्रा को बरामद कर लिया और उसे अपनी हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई।

बताते हैं कि छात्रा के परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तब वह देर रात कोतवाली पहुंचे और पुलिस से जानकारी हासिल करने के बाद युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी जिस पर पुलिस ने 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 366 और 354 आदि में कार्रवाई करते हुए युवक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने के बाद उसे देर रात गिरफ्तार कर लिया। इधर गेस्ट हाउस के एक अन्य कमरें में बदायूं की आसरा कालोनी निवासी ब्रजेश पुत्र जितेन्द्र को भी एक नाबालिग छात्रा के साथ बरामद कर लिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी जिस पर कोतवाली पहुंचे परिजनों ने युवक पर छात्रा को बहला फुसला कर गेस्ट हाउस तक लाने के लिए तहरीर दी जिस पर पुलिस ने व्यपहरण की धारा 363 के तहत अभियोग पंजीकृत कर उसे भी देर रात बंदी बना लिया। पुलिस ने आज दोनों युवकों का मेडीकल कराने के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

गेस्ट हाउस मालिक को भी पुलिस ने भेजा जेल
उझानी। जिस्म फरोशी के बदनाम भगवती गेस्ट हाउस के मालिक अशोक थरेजा को अवैध तरीके से गेस्ट हाउस का संचालन करने और बिना अभिलेखों के नाबालिग छात्र छात्राओं के अलावा अन्य प्रेमी युगलों को ठहराने आदि के आरोपों में गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे शुक्रवार की शाम गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!