बदायूं। जिला बार एशोसिएशन के सम्पन्न हुए चुनाव के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महासचिव समेत अन्य पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी के सदस्यों को समारोहपूर्वक चुनाव अधिकारियों ने शपथ ग्रहण कराई। शपथ लेने के बाद अधिवक्ताओं की सरकार के अध्यक्ष एवं महासचिव ने अधिवक्ताओं के हितों को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि उनके सम्मान पर आंच नही आने दी जाएगी।

जिला बार एशोसिएशन के आटोरियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवपाल सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई इसके बाद महासचिव पद पर जीते संदीप मिश्रा को शपथ दिलाई गई। समारोह में नवनिर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल जौहरी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष मरगूव अहमद खान सोनी, संयुक्त सचिव प्रशासन अमित सिंह सोलंकी, संयुक्त सचिव प्रकाशन अनिल यादव, कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार तथा संयुक्त सचिव पुस्तकालय नीलू मिश्रा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इसके उपरांत निर्विरोध विजयी हुए वरिष्ठ कार्यकारिणी के दो सदस्यों और फिर कनिष्ठ कार्यकारिणी के सदस्यों नीरज सक्सेना, सुमन कश्यप, राष्ट्रगौरव, कुमार कुलश्रेष्ठ, सतीशपाल, पवन गौतम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष पवन गुप्ता और सचिव अरविन्द परमार ने नई सरकार को कार्यकाल सौंपा। इस दौरान महासचिव संदीप मिश्रा ने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि उनकी हर समस्या का समय रहते समाधान कराया जाएगा और वह हर वक्त अधिवक्ताओं के साथ खड़े हैं।




