- उझानी पुलिस सो रही है और चोर जाग कर चोरी की वारदातों को दे रहे हैं अंजाम
उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव संजरपुर में मंगल/बुधवार की रात तीन घरों को निशाना बना कर लाखों रुपया का सोने-चांदी जेवर के अलावा हजारों की नकदी चोरी कर ली और फरार हो गए। चोरी की वारदात के दौरान घर में सो रहे सदस्यों को भनक तक न लग सकी। सुबह जानकारी होने पर गृहस्वामियों ने पुलिस को तहरीर दी। कोतवाली क्षेत्र में पिछले काफी समय से लगातार चोरी की वारदाते हो रही है इसके बाबजूद उझानी पुलिस चोरों पर शिकंजा नही कस सही है जिससे आम नागरिक में चोरों की दहशत व्याप्त है।
कोतवाली पुलिस की रात में गश्त के बजाय सोने की आदत का लाभ उठा कर पूरे क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह ने संजरपुर गांव के तीन घरों को निशाना बना डाला। मंगल/बुधवार की रात चोर गांव निवासी सतेन्द्र पुत्र रामचंद्र के घर में चार दीवारी से अंदर घुसे और घर के अंदर कमरों में बनी अलमारियों और संदूकों से चांदी की दो हसली, बिछुआ दो, पाजेब चार, खड़ुआ चार के अलावा सोने के बेसर एक जोड़ी, कंुडल तीन जोड़ी, टीका एक जोड़ी और 40 हजार की नकदी के साथ कीमती आठ किलोग्राम देशी घी चोरी कर लिया और अपने साथ लेकर फरार हो गए। चोरों ने गांव निवासी ब्रजेश के घर में भी धाबा बोला और इस घर से सात हजार रुपया की नकदी के अलावा सोने की एक चेन, एक जोड़ी कुंडल और चांदी की भारी भरकम पाजेब चोरी कर ली और भाग निकले।
इसके अलावा चोरों ने गांव निवासी विपनेश के घर को भी खंगाल डाला यहां से चोर सोने चांदी के जेवर और नकदी चोरी कर ले गए। एक रात में तीनों घरों से लाखों रुपया का माल चोरों ने चोरी कर लिया। तीनों घरों में चोरी की वारदात की घर में सो रहे सदस्यों को भनक तक न लग सकी जिससे परिजन आशंका जता रहे हैं कि हो न हो चोरों ने को ऐसा नशा सुंधा दिया हो जिससे उनकी नींद तक न खुल सकी। बताते हैं कि बुधवार की सुबह जब परिजन जागे तब उन्हें चोरी की वारदात की जानकारी हुई। एक साथ तीन घरों में चोरी की वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों ने चोरी की वारदातों की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना किया मगर देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज न कर सकी।
यहां बताते चले कि उझानी क्षेत्र में पिछले काफी समय से चोर सिलसिले बार चोरी की वारदातों को अंजाम देकर सनसनी फैलाए हुए है इसके बाबजूद कोतवाली पुलिस चोरों को पकड़ना तो दूर उनका सुराग तक न लगा पा रही है यही कारण है कि चोर आए दिन किसी न किसी घर, दुकान से लाखों का माल समेट कर आसानी से निकल जाते है। नागरिकों का कहना है कि उझानी पुलिस की सुस्ती पर आला अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए है जो योगी सरकार के दावे की हवा निकालने में मददगार साबित हो रहे हैं।
अभिनव सक्सेना की रिपोर्ट