उझानी

उझानी के गांव सिरसौली में भाईदूज पर घर के कमरें में फंदे पर लटका मिला युवक, मौत पर परिजनों में मचा रूदन

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसौली में आज सुबह एक युवक ने अपने घर के कमरें में फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। आत्महत्या के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया है। भाईदूज पर युवक की मौत से परिजनों में रूदन मचा हुआ है।

गांव सिरसौली निवासी युवक मुकेश पुत्र श्रीपाल को भाईदूज की सुबह घर के कमरे में फंदे पर लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दरवाजे को तोड़ कर श्रीपाल को फंदे से उतारने के बाद उसे समीपवर्ती राजकीय मेडीकल कालेज ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत पर मौजूद परिजन चीत्कार कर उठे। बताते हैं कि युवक द्वारा आत्महत्या करने को लेकर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जें में लेने के बाद उसका पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है।

युवक द्वारा आत्महत्या करने की वजह गृह क्लेश बताया जा रहा है। बताते है कि बीती रात श्रीपाल का अपने परिजनों से हुआ विवाद इसके बाद वह अपने कमरें में सोने चला गया और सुबह जब परिजन उठे तो श्रीपाल को फंदे पर लटका देख परिजनों को आत्महत्या के बारे में जानकारी हुई। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!