गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलायी जा रही पीलीभीत-शाहजहॉपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन एक जुलाई से 30 सितम्बर तक 92 फेरों हेतु निम्नवत् बढाया गया है।
पीलीभीत-शाहजहॉपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी एक जुलाई से 30 सितम्बर तक पीलीभीत से 12.10 बजे प्रस्थान कर भोपतपुर से 12.26 बजे, बीसलपुर से 12.45 बजे, निगोही से 13.06 बजे तथा शहबाजनगर से 13.25 बजे छूट कर शाहजहॉपुर 13.45 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में शाहजहॉपुर से 16.30 बजे प्रस्थान कर शहबाजनगर से 14.48 बजे, निगोही से 15.03 बजे, बीसलपुर से 15.30 बजे निगोही से 15.01 बजे तथा शहबाजनगर से 14.46 बजे छूट कर शाहजहॉपुर 14.35 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी में एसएलआर का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा जीएसएलआरडी के 01 कोच सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे। यह जानकारी मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति से दी है।




