बिल्सी

स्वच्छ हवा और आक्सीजन के लिए रोंपेे पीपल के पौधे

बिल्सी। बिसौली.बिल्सी मार्ग स्थित पदमांचल जैन मंदिर पर अरिहन्त वृक्षारोपण समिति के तत्वावधान में आज समाजसेवी अखिल शर्मा ने यहां पहुचकर पौधारोपण किया। उन्होने कहा कि स्कन्द पुराण में वर्णित है कि अश्वत्थ ;पीपलद्ध के मूल में विष्णु, तने में केशव, शाखाओं में नारायण, पत्तों में श्रीहरि और फलों में सभी देवताओं के साथ अच्युत सदैव निवास करते हैं। पीपल भगवान विष्णु का जीवन्त और पूर्णतरूमूर्तिमान स्वरूप है। पीपल का वृक्ष लगाने वाले की वंश परम्परा कभी विनष्ट नहीं होती।

समिति संस्थापक प्रशान्त जैन ने कहा कि पीपल वृक्ष न केवल जैव विविधता की दृष्टि से महत्व रखता हैए बल्कि इसका धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व भी है। औषधीय पौधों के रुप में भी पीपल का उपयोग होता आ रहा है। पर्यावरण संरक्षण में भी पीपल वृक्ष खास मायने रखता है। यह पेड़ ऑक्सीजन अधिक मात्रा में उत्सर्जित करता है। इस मौके पर संरक्षक विष्णु असावा, अखिल शर्मा, शिवंक दीक्षित, ऋषभ श्रीवास्तव, तनिष्क सक्सेना मृदुल कुमार, आशीष कुमार, अमन, वरुण शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!