जेल से मेडीकल जांच को जिला अस्पताल लाया गया पुलिस ने सिपाहियों को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ
बदायूं। जिला कारागार से मेडीकल जांच के लिए अस्पताल लाया गया एक हत्यारोपी सिपाहियों को चकमा देकर फरार हो गया। हत्यारोपी के भाग जाने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी सिपाहियों से ली। अधिकारियों ने ड्यूटी पर लगे सिपाहियों को निलम्बित कर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस बीच कुछ ही घंटों के बाद फरार हत्यारोपी को पुलिस ने दुबारा पकड़ लिया है।

इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव मौसमपुर निवासी हापुड़ में तैनात दरोगा मनवीर सिंह की मां रातरानी की लूट के बाद हत्या कर दी थी। लाश मिलने के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों ने रातरानी के घर के पास रहने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश धीरेन्द्र के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया था जो वारदात के बाद से फरार बताया जा रहा था। बताते हैं कि पुलिस ने शुक्रवार की रात मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया था और उसका इलाज कराने के बाद उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बताते हैं कि शनिवार की देर शाम उसे मेडीकल जांच के लिए जेल से जिला अस्पताल लाया गया।
बताते हैं कि सिपाही कुशहर और धर्मेन्द्र उसे लेकर अस्पताल पहुंचे और बेड पर हथकड़ी के साथ बांध कर दोनों बराबर के बेड पर सो गए। बताते हैं कि जब दोनों सिपाहियों की नींद खुली तब हत्यारोपी को गायब देख उनके होश उड़ गए। सिपाहियों ने अपराधी को अस्पताल परिसर में तलाश किया मगर पता न चलने पर दोनों ने पुलिस को सूचना दी। अस्पताल से हत्यारोपी के फरार हो जाने की सूचना पर एसएसपी डाक्टर ब्रजेश सिंह पुलिस अधिकारियों के साथ अस्पताल पहुंचे और छानबीन की। एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को निलम्बित कर कोतवाली पुलिस को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के निर्देश दिए। इधर फरार हत्यारोपी की तलाश में बदायूं पुलिस ने जीजान लगा दिया और कुछ घंटो बाद ही शेखूपुर रेलवे स्टेशन के पास से उसे दबोच लिया। हत्यारोपी के पकड़े जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है।





