बदायूं। उझानी कोतवाली में तैनात एक दरोगा की पोस्टमार्टम हाउस पर आए साइलेंट अटैक से मौत हो गई। दरोगा की मौत की सूचना पर परिजन रोते-बिलखते पीएम हाउस पहुंच गए। पुलिस ने दरोगा के शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। दारोगा की हार्ट अटैक से हुई मौत पर पुलिस अधिकारियों ने अंतिम विदाई दी। दरोगा की मौत पर पीएम हाउस पर मौजूद लोगों के मुंह से अचानक निकल पड़ा कि समय ही बलबान होता है।

बताते हैं कि उझानी कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक किशोरी ने छेड़छाड़ के अवसाद में आकर आत्महत्या कर ली थी। बताते हैं कि कोतवाली में तैनात महिला उपनिरीक्षक ने किशोरी के शव का पंचनामा भर कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया था। सूत्रों की माने तब हल्का इंचार्ज दरोगा कुंवरपाल बीती रात से ही परिजनों से छेड़छाड़ की तहरीर को बदलने के लिए कहते रहे लेकिन परिजन नही माने तब सोमवार की सुबह परिजनों से तहरीर लेने पोस्टमार्टम हाउस पहुुंचे थे। बताते हैं कि दरोगा कुंवरपाल जैसे ही पीएम हाउस पर पहुंचे तभी अचानक उन्हें साइलेंट अटैक आया और वह नीचे गिर पड़े। बताते हैं कि दरोगा का नीचे गिरते देख उनके साथ मौजूद पुलिस कर्मी कुछ समझ न पाए और वह तत्काल उसे जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया।
दरोगा की मौत की सूचना पुलिस अधिकारियों को मिली तो वह जिला अस्पताल पहुंच गए और अधीनस्थ कर्मियों से पूरी जानकारी ली। पुलिस ने दरोगा के परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजन रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए इसके बाद पुलिस ने दरोगा के शव का पंचनामा भर कर शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अधिकारियों ने दरोगा के शव को अंतिम विदाई दी। दरोगा कुंवरपाल मूल रूप से बुलंदशहर जनपद के रहने वाले है लेकिन हाल में वह संभल जिले के चंदौसी में रह रहे थे।





