उझानी,(बदायूं)। नगर के प्रमुख डाकघर मे सारी सेवायें बाधित होने से ग्राहकों को भयंकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राखी के पावन त्यौहार पर भाइयों को राखी भेजने के लिए परेशान बहनों को कोरियर का सहारा लेना पड़ा। केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ लेने डाकघर पहुंच रहे लोगों को पोस्ट मास्टर नहीं हैं कह कर टरकाया जा रहा है। डाकघर पंगु होने की वजह डाककर्मी सिस्टम अपग्रेड होना बता रहे हैं।
दूसरी ओर पेंशन धारक बरिष्ठ नागरिकों, सुकन्या समृद्धि योजना, विकास पत्र लेने वालों, रजिस्ट्रर्ड डाक, स्पीड पोस्ट भेजने वालों एवं लेन-देन करने वाले ग्राहकों को सिस्टम अपग्रेड हो रहा है कहकर वापस किया जा रहा है। कहने में अत्यशोक्ति नहीं होगी कि उझानी डाकघर में सिस्टम अपग्रेड के नाम पर डाक कर्मी अघोषित हड़ताल किए हुए है।
रक्षाबंधन का पावन त्यौहार दो दिन बाद है और राखी के पावन त्यौहार पर अधिकांश बहनें अपने भाइयों को रजिस्ट्रर्ड डाक एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से राखियां भेजती हैं। राखियों वाली डाक से डाकघरों अच्छी कमाई होती है पर इस बार उझानी डाकघर की रक्षाबंधन की त्यौहारी कमाई नगण्य रहने वाली है। डाकघर के प्रभारी पोस्ट मास्टर ने बताया कि डाकघर का सर्वर सिस्टम अपग्रेड हो रहा है जिसके चलते डाकघर मे कोई काम नहीं होगा सिस्टम अपग्रेड होने मे कितना समय लगेगा पर डाकघर मे बताया गया कि लगभग एक हफ्ता या उससे ज्यादा समय लग सकता है। तब तक काम कैसे होगा के सवाल पर प्रभारी पोस्ट मास्टर ने चुप्पी साध ली बोले पोस्ट मास्टर छुट्टी पर हैं वही बता सकते हैं।





