उत्तर प्रदेश

कलेक्ट्रेट बार एशोसिएशन के अध्यक्ष बेटी-बेटे समेत दमाद की हत्या में अदालत ने दोषी करार दिया, लिया हिरासत में

आगरा। कलेक्टेªट बार एशोसिएशन के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र रावत बेटी और बेटे समेत अपने दमाद की हत्या में आज अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए हैं। अदालत ने तीनों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। बुधवार को सजा पर बहस होगी और उसके बाद अदालत सजा सुनाएंगी। बजेन्द्र रावत ने अपने बेटे के साथ मिल कर अपने बैंक मैनेजर दमाद की हत्या कर आत्महत्या में बदलने का प्रयास किया था। इसमें उनकी बेटी और मृतक की पत्नी पूरे घटनाक्रम में शामिल रही।

पूरा मामला दो साल पहले का है। कलेक्टेªट बार एशोसिएशन के अध्यक्ष बजेन्द्र रावत ने अपनी बेटी प्रियंका के पति बैंक मैनेजर सचिन उपाध्याय को बेटी प्रियंका और बेटे कृष्णा रावत के साथ मिल कर दो साल पहले वर्ष 2023 में 11 अक्टूबर को मौत के घाट उतार दिया था। ब्रजेन्द्र रावत ने दूसरे दिन सचिन के पिता और अन्य परिजनों को उसके आत्महत्या करने की सूचना दी जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे और सचिन के मृत शरीर में चोट के निशान देख कर उन्होंने पुलिस से पीएम कराने की मांग की जिस पर पोस्टमार्टम हुआ जिसमें हत्या की पुष्टि हुई। पीएम के बाद सचिन के परिजनों ने बजेन्द्र रावत और उनकी बेटी सचिन की पत्नी प्रियंका तथा बेटे कृष्णा रावत समेत एक अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया था।

दो साल तक कोर्ट में चले ट्रायल के बाद मंगलवार को एडीजी-17 नितिन ठाकुर की अदालत ने बार अध्यक्ष को बेटी-बेटी समेत दोषी करार दिया और तीनों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। बुधवार को कोर्ट में सजा पर सुनवाई होगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!