जनपद बदायूं

क्रय केन्द्रों व मण्डियों में वॉल पेन्टिंग के जरिए किसानों को दें जानकारियांः डीएम

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश राय ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ उझानी मण्डी में स्थापित खाद्य विभाग के धान एवं बाजरा क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कांटा चेक किया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि किसानो के प्रति सौम्य एवं शालीन व्यवहार हो तथा कृषकों को अपने धान व बाजरा आदि का विक्रय करने व उनका भुगतान प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने बैनरों के अतिरिक्त क्रय केन्द्रों व मण्डियों में वॉल पेन्टिंग करायी जाए, जिसमें केन्द्र प्रभारी के नाम मोबाइल नंबर व टोल फ्री नम्बर सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां अंकित हों। केन्द्र पर कृषक के बैठने की व्यवस्था, पीने का पानी, छाया आदि की पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध मिली।

डीएम ने मण्डी सचिव को निर्देशित किया कि बाट-माप कार्यालय से कांटें स्टेम्पिंग की मोहर लगवा ली जाए एवं इसका प्रमाण पत्र भी केन्द्र पर सरंक्षित रखा जाए, जिससे टैम्परिंग (छेड़छाड़) की संभावना न रहे। केन्द्र प्रभारी अपने फोन किसान मित्र ऐप डाउनलॉड कर कृषक के आधार से एनपीसीआई पोर्टल पर बैंक खाते की पीएफएमएस से सत्यापन की स्थिति चेक कर लें। डीएम ने बताया कि शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत धान कॉमन का रुपए 2369, ग्रेड ए का रुपए 2389, बाजरा का रुपए 2775 एवं मक्का रुपए 2400 प्रति कुन्तल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। धान की क्रय अवधि 01 अक्टूबर से 31 जनवरी, 2026 तक एवं मक्का एवं बाजरा की क्रय अवधि 01 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक निर्धारित की गयी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!