उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बसौमा के रजत विद्या मंदिर की कक्षा आठ की छात्रा पुष्पा शाक्य को एक दिन के लिए कोतवाली की महिला हेल्प डेस्क प्रभारी बनाया गया। डेस्क प्रभारी बनी छात्रा ने अपनी समस्याएं लेकर कोतवाली पहुंची महिलाओं की बात सुनी और उसके निस्तारण के लिए पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।
क्षेत्र के गांव नसरूल्लापुर की रहने वाली छात्रा पुष्पा शाक्य को एक दिन के लिए महिला हेल्प डेस्क प्रभारी बना कर पुलिस कर्मियों ने उसे अपनी सीट पर बैठाया। इस दौरान छात्रा ने पुलिस के कामकाज को करीब से जाना वही अपनी समस्याएं लेकर पहुंची पीड़ित महिलाओं की व्यथा सुनी और उनसे बात कर उसके निस्तारण के लिए पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। यहां बता दें कि योगी सरकार ने छात्राओं को आत्मनिर्भर, निर्भीक बनाने तथा प्रशासनिक कामकाज को करीब से समझने के लिए एक दिन के लिए अहम पदों की जिम्मेदारी दी जा रही है। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उसे सम्मानित भी किया साथ ही उसके माता पिता को भी स्मृति चिन्ह देकर उनका मनोबल बढ़ाया।




