उझानी

उझानी की राधिका अग्रवाल ने हासिल की बीकॉम आनर्स की उपाधि, हुई पुरस्कृत

Up Namaste

उझानी (बदायूं)। भाजपा नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल की होनहार बेटी राधिका अग्रवाल ने बरेली की इंवर्टिस यूनिवर्सिटी से बीकॉम आनर्स की फाइनल परीक्षा अच्छे अंको के साथ प्रथम स्थान पर रह कर उर्त्तीण कर अपने परिवार समेत नगर का नाम रोशन कर दिया है।

राधिका अग्रवाल समेत अन्य छात्र छात्राओं को बीते दिन कालेज परिसर में आयोजित भव्य समारोह में सिने अभिनेत्री सुष्मिता सेन, अभिनेता संजय मिश्रा और नवजोत सिद्धू की मौजूद उपाधि ग्रहण की। राधिका अग्रवाल की इस उपलब्धि पर गणमान्य नागरिकों उसे बधाईयां दी है। यूपी नमस्ते परिवार भी होनहार राधिका अग्रवाल को शुभकामनाओं के साथ उसके उज्जबल भविष्य की कामना करवा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!