बरेली

बरेली रेल विभाग द्वारा लगाएं गए रक्तदान शिविर में रेल कर्मियों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल चिकित्सालय इज्जतनगर में मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री वीणा सिन्हा तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. यू.एस. नाग के मार्गदर्शन एवं श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, बरेली के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक रेल कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर स्वैच्छिक रक्तदान किया।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉo नाग ने बताया कि रक्तदान करने से कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं,जैसे हृदय रोगों का जोखिम कम होना, शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण बढ़ाना और आयरन का स्तर को संतुलित रखना। नियमित रक्तदान करने से कैंसर एवं अन्य बीमारियों के होने का खतरा भी काम हो जाता है क्योंकि यह शरीर में मौजूद विषैला पदार्थ को बाहर निकालता है। इससे शरीर को नए ब्लड सेल्स मिलने के अलावा तंदुरुस्ती भी मिलती है। रक्तदान एक उदार, जीवन रक्षक एवं पुण्य का कार्य है जो सामुदायिक स्वास्थ्य में सुधार करता है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० मनोहर कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष शंखधर, डॉo सचिन श्रीवास्तव, डॉo गाबा, डॉo प्राची वर्मा, डॉo विनिथा, डॉo विदुषी एवं अन्य समस्त चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ तथा चिकित्सालय में उपस्थित अंत:रंग एवं वाह्य विभाग के रोगी एवं उनके परिजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!