बरेली। इज्जतनगर रेल मंडल में संरक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार रेल कर्मियों को सेफ्टी स्टार आफ मंथ घोषित कर उन्हें पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इज्जतनगर मंडल रेलवे सभागार में आयोजित एक समारोह में रेल कर्मी रामवीर समेत चार रेल कर्मियों को संरक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रेल गाड़ियों को नुकसान होने से बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जिस पर आज चारों को समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा, अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार सहित सभी अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों रामवीर को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की प्रसंशा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया एवं साधुवाद दिया।




